शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उपमंडल कोटखाई की ग्राम पंचायत पराली बदरूनी में ₹1.28 करोड़ की लागत से निर्मित ‘सलोग नाला से कुफ्फरबाग’ उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया। इस योजना से क्षेत्र के पाँच गाँवों के लगभग 1,000 लोगों को लाभ मिलेगा। यह परियोजना गर्मियों में पानी की किल्लत से राहत दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
उद्घाटन अवसर पर आयोजित जनसभा में मंत्री ठाकुर ने बताया कि जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान हेतु एक और महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत पब्बर नदी से पानी उठाकर विधानसभा क्षेत्र की 27 पंचायतों तक पहुंचाया जाएगा। इस परियोजना पर ₹38 करोड़ की लागत आएगी और इसे शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने जनता से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन भी आवश्यक है।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने देवरी खनेटी पंचायत के अंतर्गत रियोग गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने बताया कि रियोग गांव से उनका भावनात्मक जुड़ाव है और इस क्षेत्र में सर्वांगीण विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अलांवग-नक्सेटली-रेयोघाटी वाया कांगी नाला सड़क की प्रशासन द्वारा पासिंग कर दी गई है, जिसका निर्माण ₹2.92 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, कोटखाई क्षेत्र की एक अन्य प्रमुख सड़क — पुड़ग से रियोघाटी को जोड़ने वाली सड़क — के स्तरोन्नयन हेतु ₹26 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस समय लगभग ₹400 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, जिससे हर गाँव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके।
शिक्षा क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। मंत्री ठाकुर ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देवरी खनेटी के नए भवन का निर्माण ₹25 लाख की लागत से किया जा रहा है, जो शीघ्र पूर्ण होगा।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से एक देवरी खनेटी में बनाया जा रहा है, जिसकी लागत ₹1.82 करोड़ है।
धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने खनेटी स्थित देवी नंदन मंदिर के निर्माण के लिए ₹5 लाख की धनराशि देने की घोषणा की।
अपने दौरे के दौरान मंत्री रोहित ठाकुर ने जाशला और आसपास के गाँवों का भी दौरा किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जुब्बल-नावर-कोटखाई कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोती लाल डेरता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा (जुब्बल) व अतुल चौहान (कोटखाई), ग्राम पंचायतों के प्रधान, एसडीएम (कार्यकारी) गुरमीत नेगी, बीडीओ करण सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
CM Sukhu Appoints 312 Drawing Teachers, Launches New Education Initiatives