November 5, 2024

साहित्य विमर्श से ही व्यक्तित्व निर्माण संभव : प्रो. वीर सिंह रांगडा

Date:

Share post:

वर्तमान में विश्व वैचारिक संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। विभिन्न मत संप्रदायों का वैचारिक, राजनीतिक प्रचार प्रसार पर ध्यान केंद्रित होने लगा है। सभी अपनी विचारधारा को प्रमुखता से सामने ला रहे हैं। ऐसे में सत्य सनातन हिंदू धर्म संस्कृति को पूरे विश्व में वैज्ञानिक, व्यावहारिक, पारिवारिक तथा सांस्कृतिक आधार पर एकमत से स्वीकार किया है क्योंकि सनातन मानवता पर केंद्रित है व्यक्ति पर नहीं। सनातन सदियों से चली आ रही विचारधारा का सर है, जो ऋषि मुनियों के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा के रूप में प्रतिष्ठित हुआ और आज भी वैदिक, लौकिक साहित्य तथा मौखिक परंपरा के तौर पर लोक साहित्य में विद्यमान है। इसी राष्ट्रवाद के विचार के प्रचार के लिए विभिन्न संस्थाएं जागरण पत्रिकाओं और विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं, जो समाज को संगठित करने की दिशा में कारगर साबित हुआ है। अतीत से सीख और वर्तमान में भविष्य की चिंता सद् साहित्य के विमर्श से ही संभव है। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक प्रोफेसर वीर सिंह रांगडा ने मातृवंदना संस्थान, शिमला द्वारा आयोजित ‘साहित्य संवाद’ में अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में पत्रिकाओं और पुस्तकों के साथ डिजिटल माध्यम से एक वैचारिक आंदोलन चल रहा है जिसमें कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें भारतीयता, सनातन, अस्मिता और परंपराओं को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दिए जाने के लिए प्रयास तथा सकारात्मक प्रयासों की जरूरत है। क्योंकि राष्ट्र बचेगा, तभी सनातन धर्म, दर्शन और संस्कृति भी की जीवंतता बनी रहेगी। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल प्रोफेसर वीर सिंह रांगडा ने कहा कि भारत का प्राचीन और वर्तमान साहित्य ज्ञान विज्ञान और अध्यात्म से भरा पड़ा है, जिसका अनुसरण करने के लिए पूरा विश्व लालायित है। ऐसे में साहित्य संवाद की भूमिका प्रासंगिक और उपयोगी हो जाती है।

इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख प्रताप सिंह समयाल ने कहा, “पुस्तक मेला अन्य पारंपरिक मेलों से हटकर लेखकों, प्रकाशकों, पाठकों के महामिलन और परस्पर संवाद का सुनहरा अवसर होता है। साहित्य, लेखक और अध्ययन एवं चिंतन तथा आचरण का विषय होना चाहिए। साहित्य में नैतिक मूल्य तथा व्यक्ति निर्माण की प्रमुखता होनी चाहिए। भारतीय संस्कृति में श्रौत परंपरा में संरक्षित रहा है, जो आज भी चलन में है। ज्ञान विज्ञान का आधार साहित्य ही है। वैचारिक द्वंद वर्तमान स्थिति मैं चिंता का विषय बनता जा रहा है। हर कोई अपना विमर्श स्थापित करने की होड़ में राष्ट्र की परंपरा और सौहार्द को तोड़ने के लिए अग्रसर है, ऐसे में सत्य इतिहास और सनातन परंपरा के आधार पर राष्ट्र का चिंतन सर्वोपरि होना जरूरी है। सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव के व्यक्तित्व, व्यवहार और मस्तिष्क को प्रभावित करने लगा है, जबकि उसका उपयोग तो मानव कल्याण के लिए होना चाहिए। सूचना तंत्र की आड़ में मीडिया के माध्यम से होने वाला दुष्प्रचार समाज में अनेक विसंगतियां भी पैदा कर रहा है।

कार्यक्रम में मातृवंदना के संपादक डॉ दयानंद शर्मा ने मातृवंदना मासिक पत्रिका के प्रकाशन की लंबी यात्रा और विशेषांकों की परंपरा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मातृवंदना के अब तक अनेक विशेषण प्रकाशित किये जा चुके हैं, जिनमें हिमाचल में देव परंपरा, पर्यटन, लोक संस्कृति, जनजीवन, आतंकवाद, मंदिर, सेवा कार्य, श्रीराम जन्मभूमि प्रमुख हैं। यह पत्रिका 1992 में पत्रक के रूप में शुरू हुई उसके बाद मासिक तौर पर प्रकाशन किया जाने लगा। मातृवंदना हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रांतों में हजारों घरों तक पहुंचकर भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रचार का कार्य करती चली आ रही है। इस पत्रिका में हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक लोक कला, भाषा, साहित्य, संस्कृति को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है। 

साहित्य संवाद में मातृवंदना के अध्यक्ष अजय सूद ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। साहित्य संवाद में शिमला के अनेक बुद्धिजीवियों, लेखकों, साहित्यकारों ने भी भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Garish Music & Sub-par Performances — Theatrical Production of ‘Tajmahal Ka Tender’ Fails to Impress Audience

As part of the 60th-anniversary celebrations of the National School of Drama, organized in collaboration with the Language...

First Asian Buddhist Summit 2024: Celebrating the Role of Buddha Dhamma in Asia

India, a vibrant tapestry of diverse cultures and religious beliefs, has long been a heartland of Buddhism. This...

Special Campaign 4.0 by Biotechnology Department

The Department of Biotechnology, in collaboration with its autonomous institutions & PSUs, successfully completed Special Campaign 4.0. The...

स्वामित्व योजना: 1760 गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण पूरा

जिला में लंबित राजस्व मामलों को लेकर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों के साथ...