अंजू शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 20 अप्रैल, 2015 शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं ने शनिवार को सोलन के सलोगड़ा हैरिटेज पार्क में पिकनिक का आनंद लिया। स्कूल की यह छात्राएं नौवीं और दसवीं कक्षा की लगभग 85 छात्राएं पिकनिक के लिए गई थी उनके साथ स्कूल की कुछ अध्यापिकाएं भी साथ गई थी। यह छात्राएं सुबह शिमला से टायट्रेन से सलोगड़ा तक गई। जिसमें छात्राओं ने खूब मौज मस्ती की। इस मौके पर छात्राओं ने सलोगड़ा में हैरीटेज पार्क देखा और वहां पर मंदिर देखा। इसके साथ आस पास के प्राकृतिक सौंदर्य का खूब आनंद लिया। इस मौके पर स्कूल की अध्यापिका सत्या टेकटा, इंद्रा आलोक, नीरु रावत, अनुराधा,रुंपी, हेमलता कौंडल, अर्चना सासहित अन्य अध्यापिकाएं छात्राओं के साथ गई थी। स्कूल की प्रिसिंपल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं में पढ़ाई के साथ साथ बाहर के चीजों को देखने का मौका मिलता है।