शिमला के प्रतिष्ठित कॉलेज सेंट बीड्स में सोमवार को साइकोलॉजी विषय पर इंटरकॉलेज क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आरकेएमवी शिमला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली और सेंट बीड्स कॉलेज संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। क्विज में तीन कॉलेजों सहित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) की टीम ने भी भाग लिया।
प्रतियोगिता के तीन राउंड: साइकी शोडाउन, चित्र आधारित और रैपिड फायर
क्विज कंपीटिशन को तीन राउंड में विभाजित किया गया था।
- पहला राउंड – साइकी शोडाउन से जुड़े सवाल।
- दूसरा राउंड – चित्र आधारित क्विज।
- तीसरा राउंड – रैपिड फायर।
आरकेएमवी शिमला की टीम में तान्या वर्मा और साक्षी शर्मा ने अपने कॉलेज के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली की टीम में अमिल शर्मा और आकृति तथा सेंट बीड्स की टीम में ऐष्णा मित्तल और अनुष्का कैंथला ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।
संजौली कॉलेज की टीम की विशेष उपलब्धि
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली की छात्राओं अमिल शर्मा और आकृति ने, जो अभी बीए सेकेंड ईयर की छात्राएं हैं, फाइनल ईयर के प्रतिभागियों के बीच दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह संजौली कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, खासकर जब से साइकोलॉजी विषय 2023 से 13 साल बाद फिर से शुरू किया गया है।
सेंट बीड्स और अन्य कॉलेजों को बधाई
सेंट बीड्स कॉलेज प्रबंधन ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी संस्थानों और छात्र-छात्राओं को बधाई दी। साइकोलॉजी विभाग के प्राध्यापक अक्षय आजाद ने बताया कि संजौली कॉलेज में साइकोलॉजी विषय पिछले साल से फिर से इंट्रोड्यूस किया गया है, और इस वर्ष सिर्फ सेकेंड ईयर के छात्र हैं, जिनमें अमिल और आकृति ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।