शिमला पहुंचते ही मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश में भारी बारिश से उत्पन्न हालात की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य सचिव से विस्तृत जानकारी लेकर राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी प्रभावित परिवारों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है।
उन्होंने जनता से सतर्क रहने और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री का आज कुल्लू दौरा प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें सड़क मार्ग से शिमला लौटना पड़ा। इससे पहले शनिवार को उन्होंने चंबा और कांगड़ा जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था।