October 15, 2025

राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी – अनुपम कश्यप

Date:

Share post:

जिला में लंबित राजस्व मामलों को लेकर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को बचत भवन में किया गया। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बैठक में निर्देश दिए कि राजस्व मामलों का निपटारा कम से कम समय में करने की दिशा में अधिकारी और फील्ड स्टाफ कार्य करें। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता लंबे समय से लंबित राजस्व मामलों के निपटारे करनी की है

ऐसे में फ़ील्ड में राजस्व से जुड़ी शिकायतों को निपटारे में सामने आ रही चुनौतियों का समाधान तुरंत किया जाए। बैठक में पिछले दो सालों से लंबित और दो साल से पहले के लंबित मामलों की स्थिति को लेकर अलग-अलग चर्चा की गई। सभी तहसीलदारों ने भी बैठक में मामलों को लेकर यथास्थिति पर जानकारी रखी। उपायुक्त ने कहा कि पिछले दो सालों में आए राजस्व मामलों का निपटारा सख्ती से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मामलों का निपटारा देरी से करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ करवाई भी जाएगी

उन्होंने कहा कि जिला के सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने स्तर पर ही राजस्व मामलों के निपटारे में तीव्रता लाएं। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से लंबित मामलों के निपटारे को लेकर हर हफ्ते जिला स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेटस रिपोर्ट ली जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष आपदा सहायता पैकेज के तहत जिन प्रभावितों को राशि जारी हुई है, उनकी वेरिफिकेशन तुरंत पूरी की जाए। वहीं स्वामित्व योजना के तहत 1760 गांवों में ड्रोन फ्लाइंग हो चुका है, जबकि 273 गांवों में कार्य अभी लंबित है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर का सुखाश्र्य कोष तैयार किया गया है। उसमें भी सहयोग करने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि द स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत अधिकारी अपने-अपने स्कूलों में निरंतर चेकिंग करें। इसके साथ ही अपने अधिकार क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाए। नोटिस जारी करने के आदेश बैठक के दौरान जो तहसीलदार और नायब तहसीलदार अनुपस्थित पाए गए उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश उपायुक्त ने दिए है। वही सभी अनुपस्थित अधिकारी 6 नवम्बर 2024 को उपायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे। यह भी रहे उपस्थित बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा, सभी उपमंडल दण्डाधिकारी सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

नाटक के जरिए जागरूकता, आपदा में सतर्कता

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित "समर्थ-2025" अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में लोगों को आपदा प्रबंधन...

कसुम्पटी में पंचायत और सड़क विकास को नया आयाम

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत...

CM Announces DA Hike, Arrears Before Diwali

In a festive gesture ahead of Deepawali, CM Sukhu announced a 3% Dearness Allowance (DA) hike for state...

Startup Boost: Himachal Rolls Out Innovation Fund

In a significant move to encourage youth entrepreneurship, Urban Development and Town Planning Minister Rajesh Dharmani announced the...