14 सितम्बर को पूरे देशभर में राजभाषा हिन्दी दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में हिन्दी भाषा के उन्नयन के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 01 सितम्बर से 08 सितम्बर, 2024 तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत, समस्त जिला भाषा कार्यालयों द्वारा साहित्यिक सम्मेलन और जिला स्तरीय अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 09 सितम्बर, 2024 को गेयटी प्रेक्षागृह में एक कवि सम्मेलन भी हुआ। इसके अलावा, आज 12 सितम्बर, 2024 को राज्य स्तरीय अंतर विद्यालयीय भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
विभाग की उप निदेशक कुसुम संघाईक ने सभागार में उपस्थित प्रदेशभर से आए विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों और निर्णायक मंडल का स्वागत किया। भाषण प्रतियोगिता का विषय “तकनीकी युग में हिन्दी भाषा” और “हिन्दी का वर्तमान और भविष्य” रखा गया था, जबकि निबंध लेखन का विषय “भारत का गौरव हिन्दी” और “आधुनिक शिक्षा पद्धति में हिन्दी की दशा एवं दिशा” रखा गया। तीनों प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर के 60 विद्यालयों से लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शिमला के समीपवर्ती विद्यालयों और महाविद्यालयों के अध्यापकों तथा छात्रों की हिंदी विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में संजौली कॉलेज, राजीव गांधी कॉलेज कोटशेरा, राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला और अन्य विद्यालयों ने भाग लिया, जहां आधुनिक हिंदी की दिशा, तकनीकी युग में हिंदी का प्रयोग और हिंदी में आ रही चुनौतियों पर चर्चा की गई। इस सत्र का संचालन प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार डाॅ. सत्यनारायण स्नेही ने किया। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए हिंदी भाषा के महत्व के बारे में जानकारी दी। डाॅ. वीरेन्द्र ने इस सत्र को व्यवहारिक बताया और लोक भाषा के प्रोत्साहन पर बल दिया।
विभाग के संयुक्त निदेशक मनजीत शर्मा ने बताया कि 13.09.2024 को राज्य स्तरीय अंतरमहाविद्यालीय भाषण, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी और कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा, और राजभाषा पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 14 सितम्बर, 2024 को गेयटी प्रेक्षागृह में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विक्रमादित्य सिंह, माननीय लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री, हिमाचल प्रदेश उपस्थित होंगे।