October 19, 2025

राष्ट्रपति ने आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया

Date:

Share post:

1 जुलाई 2025 को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने विश्वविद्यालय को भारत की समृद्ध आयुष परंपराओं का एक आधुनिक केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

राष्ट्रपति ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में क्षेत्र के स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में आए परिवर्तन की सराहना की और कहा कि सार्वजनिक जीवन में सेवा भावना सबसे अहम है। उन्होंने चिकित्सकों और प्रशासकों से जनहित में शुरू की गई योजनाओं को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

उन्होंने आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा और सिद्ध जैसी भारतीय चिकित्सा प्रणालियों को जीवन शैली से जोड़ने पर बल दिया और इन पद्धतियों को वैश्विक समुदाय के लिए भारत का अमूल्य योगदान बताया। उन्होंने आयुष विश्वविद्यालय से इन पद्धतियों की वैज्ञानिक मान्यता और लोकप्रियता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने जीएसटी की 8वीं वर्षगांठ पर इसे आर्थिक सुधार का ऐतिहासिक कदम बताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की आठवीं वर्षगांठ पर सोशल मीडिया के ज़रिए इसे भारत के आर्थिक परिदृश्य को पुनर्परिभाषित करने वाला ऐतिहासिक सुधार बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने अनुपालन बोझ को कम कर छोटे और मझोले उद्यमों के लिए व्यापार को सरल बनाया है। साथ ही, इसने राज्यों को आर्थिक विकास की प्रक्रिया में बराबर का भागीदार बनाकर सहकारी संघवाद को मजबूती दी है।

लद्दाख को बेहतर कनेक्टिविटी और संसाधनों से मिल रहा लाभ

प्रधानमंत्री कार्यालय ने लद्दाख की विकास यात्रा पर एक लेख साझा किया, जिसमें बताया गया कि बेहतर कनेक्टिविटी और उपलब्ध कराए गए संसाधनों से लद्दाख क्षेत्र को विशेष लाभ हो रहा है। इस पोस्ट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के अवलोकन को साझा किया गया कि कैसे बुनियादी ढांचा और संसाधन लद्दाख की स्थिति को बेहतर बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने वैश्विक ऊर्जा बदलाव में सौर ऊर्जा की भूमिका को रेखांकित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने एक लेख साझा किया जिसमें अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन द्वारा भारत और अन्य देशों में स्वच्छ ऊर्जा क्रांति को आगे बढ़ाने की चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी की टिप्पणी का हवाला देते हुए उन्होंने सौर ऊर्जा को वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य में बदलाव का वाहक बताया।

डिजिटल इंडिया की 10वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने साझा किए विचार

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के 10 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिंक्डइन पर एक लेख साझा किया और कहा कि इस पहल ने देश को तकनीकी रूप से उन्नत और डिजिटल रूप से सशक्त समाज में परिवर्तित करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने डिजिटल भुगतान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण को इसकी प्रमुख उपलब्धियों में गिना।

डॉक्टर्स डे और सीए डे पर प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश के सभी डॉक्टरों को बधाई देते हुए उन्हें मानवता के स्तंभ और स्वास्थ्य के रक्षक बताया। साथ ही, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे पर उन्होंने सीए के कार्य में सटीकता और पारदर्शिता को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक बताया।

राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को मंत्रिमंडल की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में ‘राष्ट्रीय खेल नीति 2025’ को स्वीकृति दी, जिसका उद्देश्य भारत को खेल महाशक्ति बनाना है। यह नीति खेलों के माध्यम से सामाजिक समावेशन, आर्थिक विकास, शिक्षा से एकीकरण और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए पांच स्तंभों पर आधारित है।

नई नीति में खेलों को एक जन आंदोलन बनाने, स्कूल पाठ्यक्रम में खेल शिक्षा को शामिल करने, कोचिंग एवं प्रशिक्षण ढांचे को मजबूत करने, और सार्वजनिक-निजी भागीदारी से बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की योजना है।

अनुसंधान, विकास और नवोन्मेषण (RDI) योजना को मिली स्वीकृति

कैबिनेट ने एक लाख करोड़ रुपये की अनुसंधान, विकास और नवोन्मेषण (RDI) योजना को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य रणनीतिक और उभरते क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देना है। यह योजना विशेष रूप से निजी क्षेत्र को अनुसंधान में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगी और कम ब्याज दरों पर दीर्घकालिक वित्तपोषण प्रदान करेगी। इसका मकसद भारत को प्रौद्योगिकीय रूप से आत्मनिर्भर बनाना और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बनाना है।

Rotary Club & ICAI Host CA Day Run

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

State Procures Barley, Eyes Maize and Turmeric

In a significant push towards promoting natural farming, the Agriculture Department of Himachal Pradesh has procured 140 quintals...

जय राम ठाकुर का CM को संदेश: आरोप छोड़ो, काम करो

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री...

समर्थ-2025: हिमाचल में आपदा के प्रति जागरूकता

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए "समर्थ-2025" अभियान के अंतर्गत आपदा जोखिम न्यूनीकरण के...

बच्चों का भविष्य शिक्षा से सुरक्षित: अनुपम कश्यप

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के सभागार में पोषण माह अभियान 2025 के समापन समारोह का आयोजन...