आरसीएस हिल क्वीन्स, शिमला द्वारा आज दो सामाजिक सेवा गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया, जिनमें संवेदनशीलता, सेवा और सामूहिक सहयोग की भावना स्पष्ट रूप से झलकती है।
कैंसर अस्पताल में ‘प्रश्रय’ सेवा प्रकल्प
फोर्टनाइटली सेवा प्रकल्प “प्रश्रय” के अंतर्गत, आईजीएमसी शिमला स्थित कैंसर अस्पताल में भर्ती मरीजों को घर में बनी खीर और खिचड़ी वितरित की गई।
-
रोटेरियन गीता कपूर एवं रोटेरियन किरण सूद ने प्रेमपूर्वक खिचड़ी तैयार की,
-
वहीं रोटेरियन मीना चंदेल द्वारा सूजी की खीर बनाई गई।
-
सभी मरीजों को केले भी वितरित किए गए, जो रोटेरियन राजेश गुप्ता के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए।
इस सेवा कार्यक्रम में रोटेरियन मीना चंदेल, रोटेरियन गीता कपूर, रोटेरियन किरण सूद, तथा प्रस्तावित सदस्य उपासना काल्टा और श्वेता चौहान उपस्थित रहे। आरसीएस हिल क्वीन्स ने सभी सदस्यों का इस मानवीय कार्य में योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।
विशेष बच्चों के लिए डेंटल कैंप
इसी क्रम में, अभि स्कूल, शिमला में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए डेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
इसमें शिवा डेंटल सेंटर, संजौली के डॉ. विनीत शर्मा द्वारा 18 बच्चों की मौखिक स्वास्थ्य जांच की गई। उन्होंने सभी बच्चों को अपने क्लिनिक में आवश्यक निःशुल्क उपचार देने का आश्वासन भी दिया।
कैंप में रोटेरियन राशि बंटा, रोटेरियन सीमा शर्मा, रोटेरियन माला मेयर और रोटेरियन पूजा गोयल की उपस्थिति रही। बच्चों को टूथब्रश, टूथपेस्ट और माउथवॉश भी वितरित किए गए।
आरसीएस हिल क्वीन्स ने डॉ. शर्मा के समर्पित योगदान और मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।