राइड टू प्लांट पौधारोपण अभियान आयोजित

0
210

H.P. Legends Sports Association Shimla द्वारा दिनांक 28 जुलाई को “Ride to Plant” थीम पर चमयाणा शिमला में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पौधारोपण के लिए रिज मैदान शिमला से चमयाणा तक साइकिल रैली निकाली गई। रिज पर इस रैली को केहर सिंह खाची (कैबिनेट मंत्री रैंक) Vice Chairman H.P. Fosest Corporation ने हरी झाडी दिखाकर रवाना किया और पौधारोपण के लिए H.P. Legends Sports Association का धन्यवाद प्रकट किया।

चमयाणा में पौधारोपण स्थान पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र चौहान मेयर शिमला नगर निगम थे, जिन्होंने पहला पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस पौधारोपण में देवदार, कायल, बान और अखरोट के 500 पौधे लगाए गए और भविष्य में इन पौधों के पालन-पोषण की शपथ ली।

इस अवसर पर B.O Forest संदीप हरनोट, D.M Forest Corp. अनिल सोनी भी उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन में सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं व स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को जलपान व दोपहर का भोजन एसोसिएशन की तरफ से करवाया गया। केहर सिंह खाची ने एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप ब्रेट, उपाध्यक्ष राजन भीमटा, महासचिव डॉ. पारिश, कोषाध्यक्ष रमन झोटा, सहायक कोषाध्यक्ष रमेश अत्री, मीडिया पर्यवेक्षक अमन झोटा तथा सदस्य मनीष ठाकुर, जोगी नाईक, मंजीत चिता व अन्य सदस्यों की सराहना की। 

Daily News Bulletin

Previous articleश्यामला ट्रस्ट ने गोल पहाड़ी (कैथू) पर रोपे एक हज़ार पौधे
Next articleकेंद्रीय विद्यालय जतोग में शुरू होगी एनसीसी – उपायुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here