आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन में आज राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी व राष्ट्र भाव सम्प्रेषित करती रैली निकाली गई। राजकीय कन्या महाविद्यालय से रिज विधानसभा रेलवे स्टेशन से होती हुई यह रैली पुनः राजकीय कन्या महाविद्यालय के हाॅस्टल प्रांगण में सम्पन्न हुई।
डाॅ. निशा चौहान एवं डाॅ. ज्योति के नेतृत्व में महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने देश-भक्ति ओतप्रोत नारों के जयघोष के साथ भारत माता का वंदन व स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण किया।
डाॅ. निशा चौहान ने बताया कि सम्पूर्ण राष्ट्र के साथ-साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रभात फेरी व रैली में महाविद्यालय की एनसीसी, हाॅस्टल व शिमला नगर की छात्राओं ने भाग लिया।