ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने वीरवार को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान विभिन्न पंचायतों में जनसभाएं कीं और विकास योजनाओं की घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही, भडेच और जुंगा में नए पंचायत भवनों के निर्माण के लिए भी बजट की घोषणा की गई।
पैंदली में आयोजित जनसभा में अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि क्षेत्र की 123 सड़कों को इस वित्तीय वर्ष में बजट में शामिल किया गया है। उन्होंने लोगों से भूमि गिफ्ट डीड की प्रक्रिया में सहयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने साधु पुल से जुंगा मार्ग के लिए 1.27 करोड़ रुपए और पैंदली से गेड़वग मार्ग की मरम्मत के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा, महिला मंडल मेंहशु को भवन मरम्मत हेतु 2.50 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
भडेच में आयोजित जनसभा में मंत्री ने दो मंजिला पंचायत भवन निर्माण के लिए 1.14 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। भवन में आधुनिक सुविधाएं जैसे प्रधान कार्यालय, सचिव कक्ष, रसोईघर, पुस्तकालय और सभागार की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि 210 सड़कों पर निर्माण कार्य जारी है और विकास कार्यों में समानता सुनिश्चित की जा रही है। भडेच क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के लिए 6 लाख रुपए भी स्वीकृत किए गए हैं।
किम्मू-जुब्बड़ से बिनकुटी सड़क के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की लागत से कार्य आरंभ किया गया है। साथ ही, जुन्गा देवता मंदिर परिसर के हॉल में फ्लोरिंग व सीलिंग के लिए 2 लाख रुपए और परिसर से सड़क तक रास्ता बनाने के लिए भी 2 लाख रुपए की घोषणा की गई।
जुंगा पंचायत में भी मंत्री ने 1.14 करोड़ रुपए के बजट से पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की और भूमि चयन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही जुंगा क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों के लिए अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत 65 लाख रुपए से अधिक की स्वीकृति दी गई है।
ग्राम पंचायत पुजारली में मंत्री ने बताया कि अब तक 47.50 लाख रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने दो आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए 1-1 लाख रुपए, और हिम्मत महिला मंडल को 50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की।
मंत्री ने क्षेत्र की बेटी आयुषी ठाकुर को आईआरएस में चयनित होने पर बधाई दी और कहा कि उसने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

