पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता जयराम ठाकुर ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के धरबार थाच और बागा चुनोगी में आपदा प्रभावित परिवारों से मिलकर सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि:
-
सरकार न तो प्रभावितों की मदद कर रही है, और न ही सड़क निर्माण की अनुमति दे रही है
-
लोगों की मलबे में दबे लाशें निकालने के लिए सड़क रास्ता तक नहीं बनवाया जा रहा है
-
उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाबजूद सड़क निर्माण रोकने की कार्रवाई चल रही है
-
स्थानीय कांग्रेस नेताओं के दबाव में विभागों ने काम रुकवाया, मशीनें जब्त कर लीं, एफआईआर दर्ज करवाई
ठाकुर ने कहा कि प्रभावित लोग डेढ़ घंटे पैदल चले जाते हैं, गंभीर रूप से घायल बच्चे हैं, बुजुर्गों की जान मुश्किल में है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार तानाशाही रवैया अपनाएगी, तो वे जनता के साथ खड़े रहेंगे और पूरी लड़ाई लड़ेंगे।
इसके बाद जयराम ठाकुर बागा चुनोगी के गोद लिए स्कूल पहुंच गए, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनी और समाधान की मांग की। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे पढ़ाई में मेहनत करें और प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें।