उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत तकलेच में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने फील्ड अधिकारियों से सीधे संवाद कर योजनाओं की प्रगति और जमीनी हालात का जायजा लिया।
बैठक में उपमंडल दंडाधिकारी रामपुर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, पंचायत प्रधान, राजस्व अधिकारी और अन्य कर्मचारी जुड़े रहे। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि फील्ड अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी के बिना योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव नहीं है।
उन्होंने मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल संरक्षण कार्यों और अन्य विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन, राजस्व रिकॉर्ड, बारिश से हुए नुकसान और लोकहित के लंबित कार्यों पर भी विशेष निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी रखने और समन्वयपूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया ताकि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि तकलेच क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समेज राहत कार्यों की समीक्षा, देरी पर चेतावनी