November 17, 2024

सरस्वतीनगर पुस्तकालय का उद्घाटन : ग्रामीण शिक्षा को क्रांति देने का पहला कदम

Date:

Share post:

जिला परिषद सदस्य सरस्वतीनगर जुब्बल व अध्यक्ष कृषि बागवानी व उद्योग कमेटी जिला शिमला कौशल मुंगटा ने हाटकोटी में क्षेत्र की पहली लाइब्रेरी का शुभारंभ किया, जिसमें पचास से साठ बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है, मुंगटा का कहना है की रोहित ठाकुर जी के सहयोग व जिला परिषद निधि से क्षेत्र में बनने वाला ये पहला पुस्तकालय है जो की शिक्षा क्षेत्र में एक नई क्रांति ले कर आएगा ,उन्होंने कहा कि चुनावों में केवल पुस्तकालय खोलने का वादा किया था जिसको पूरा कर दिया गया है और कुछ अन्य पंचायतों को भी 50-50 हजार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के लिए भी जिला परिषद निधि दी गई है ,जिस से ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब छात्र व छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके उपलब्ध हो सकें व वो भी सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ सकें।

सरस्वतीनगर पुस्तकालय का उद्घाटन : ग्रामीण शिक्षा को क्रांति देने का पहला कदम

मुंगटा ने आगे कहा की ये पुस्तकालय तो केवल शुरआत है अगर जगह मिली तो आने वाले समय में ऐसे और पुस्तकालय बनाने का प्रयास किया जाएगा और युवाओं के प्रोत्साहन के लिए कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा की छात्रों को पुस्तकालय की सुविधा न होने की वजह से शिमला या चंडीगढ़ का रुख करना पड़ता था जिस वजह से गरीब छात्र पीछे रह जाता था जो की अब नहीं होगा । मुंगटा का कहना है की इस पुस्तकालय के अलावा उन्होंने युवाओं के लिए दो वर्षों में अपनी निधि से विभिन्न पंचायतों में मैदानों के लिए भी 10 लाख से ऊपर की राशि खर्च की है,तथा सरकार के विभिन्न उपक्रमों से शिक्षा मंत्री के माध्यम से लाखों की राशि क्षेत्र के प्रदान की है।

सरस्वतीनगर पुस्तकालय का उद्घाटन

उन्होंने आगे कहा की जिला परिषद सदस्य की जितनी शक्तियां है उस लिहाज से युवाओं के लिए समर्पित हो कर कार्य किया जा रहा है और आगे भी प्रयास जारी रहेंगे,आने वाले समय में शिक्षा मंत्री जी से क्षेत्र में स्वर्गीय रामलाल ठाकुर जी के नाम से एक भव्य राज्य पुस्तकालय खोलने का भी आग्रह किया जाएगा । उन्होंने अपने कार्यों का ब्योरा देते हुए आगे कहा है की उनके माध्यम से क्षेत्र में दो वर्षों में 50 लाख से ऊपर के कार्य मात्र जिला परिषद निधि से हो चुके है तथा अन्य विभागों के माध्यम से भी लाखों के काम चल रहे है। इस अवसर पर उन्होंने ब्लाक के BDO व पंचायत के सभी प्रतिनिधियों का आभार जताया जिन्होंने इस कार्य में उनकी मदद की।इस मौके पर बीडीओ जुब्बल करण सिंह ,पूर्व जिला परिषद सदस्य व बीडीसी अध्यक्ष मोती लाल सिथटा,पूर्व BDC उपाध्यक्ष जुब्बल कोटखाई संदीप सेहटा,पंचायत समिति सदस्य प्रेम लता गांगटा,प्रधान सरस्वतीनगर दीपना राजटा, उप प्रधान हरीश चांजटा,सचिव धन दास व ब्लाक के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

POSHAN Abhiyaan : Prime Minister’s Overarching Scheme For Holistic Nutrition

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

ईश्वर तुम्हारा भला करे – रणजोध सिंह

रणजोध सिंह, नालागढ़एक तो सड़क तंग थी और उस पर ट्रैफिक भी काफी ज्यादा था, अत: जोशी जी...

ठियोग – डीएवी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल गजेड़ी ठियोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह (उत्सव 2024) का आयोजन किया...

Rs. 2 Lakh Start-Up Support for Orphaned Children in Himachal Pradesh

Marking a significant step forward in social welfare, the state government has expanded the scope of the Mukhyamantri...

Role of Media in Preserving Ethics Highlighted on National Press Day

Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri while presiding over the State-level National Press Day function at Hotel Holiday Home...