पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हालिया बयान पर पलटवार किया है और कहा कि मुख्यमंत्री उन्हें यह न सिखाएं कि उनका काम क्या है। ठाकुर ने स्पष्ट किया कि विपक्ष का काम सरकार के हर उस कदम की आलोचना करना है, जो जनहित में न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ फैलाते हैं और आरोप विपक्ष पर डालते हैं, जबकि मंडी की रैली और अन्य घटनाओं के माध्यम से जनता को सरकार की तीन साल की नाकामी दिखाई जा चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के कार्यशैली पर भी सवाल उठाए, यह कहते हुए कि उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाने के लिए अनुचित भाषा का प्रयोग किया। ठाकुर ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे नैतिकता का पालन करें और विपक्ष को निर्देश न दें कि उसे क्या करना चाहिए। उनका कहना है कि विपक्ष हमेशा जनता की आवाज बनकर सरकार के गलत फैसलों का विरोध करता रहेगा।
इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने शिमला के राज्य स्थित पीटर हाफ सभागार का निरीक्षण भी किया, जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बिहार चुनाव में पार्टी की जीत पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। ठाकुर ने केंद्र सरकार की हिमाचल प्रदेश को दी जा रही वित्तीय मदद की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आपदा राहत के 1500 करोड़ रुपए जल्द उपलब्ध होंगे।





