शिमला में आगामी 1 और 2 नवंबर, 2025 को गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समारोह को भव्य स्तर पर मनाया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में पहले ही बैठक आयोजित हो चुकी है, जिसमें इस समारोह को ऐतिहासिक और भव्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। समारोह का आयोजन ऐतिहासिक रिज मैदान और पदमदेव परिसर में किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन, ठहरने, स्वच्छता और पेयजल जैसी सभी सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की जाए। नगर निगम शिमला को आयोजन स्थल की साफ-सफाई और रिज स्थित ऐतिहासिक इमारतों को आकर्षक रोशनी से सजाने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, मंच निर्माण, सुंदर सजावट, निर्बाध बिजली आपूर्ति और पेयजल उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। समारोह के दौरान सेना, पुलिस और होमगार्ड के बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुतियाँ भी दी जाएंगी। उपायुक्त ने सभी विभागों से आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि आयोजन में किसी प्रकार की समस्या न हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस विभाग ने समारोह के लिए यातायात, सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था की पूरी योजना तैयार कर ली है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

