शैमरॉक रोजेज स्कूल कच्चीघाटी ने स्कूल परिसर में फादर्स डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्कूल के सभी छात्रों के पिता स्कूल परिसर में आए तथा अपने बच्चों को आशिर्वाद दिया । स्कूल कि प्रधानाचार्य प्रिती चुट्टानी ने बताया कि फादर्स डे के उपलक्ष्य मे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कारों से नवाजा विभिन्न खेलकूद जिसमें प्रथम प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रीति चुट्टानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल हर जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि फादर्स डे पिता को समर्पित है , इस दिन को खास बनाने के लिए कोई गिफ्ट देता है तो कोई उन्हें अपने कार्ड पर लिखकर मैसेज भेजता है । उन्होंने कहा कि फादर्स डे एक विशेष दिन है जो दुनिया भर में पिताओं और पिता के आंकड़ों का सम्मान करने और उनकी सराहना करने के लिए समर्पित है। यह एक ऐसा समय है जब हम पिता द्वारा हमारे जीवन में प्रदान किए जाने वाले प्यार मार्गदर्शन और समर्थन का जश्न मनाने के लिए एक साथ जाते हैं।
The Great Himalaya Marathon: Empowering a Drug-Free Society