राजधानी शिमला के कच्चीघाटी के समीप पत्रकार विदार शेमरॉक रोजेस स्कल के बच्चों ने होली बड़े भूमधाम के साथ मनाया। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चुत्थानी ने बच्चों को बताया कि होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते है । प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर  धर्म , संप्रदाय , जाति के बंधन खोलकर  भाई – चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गीले शिकवे भूलकर गले लगते है और एक दूजे के गुलाल लगाते वही गुरवार को शेमरॉक रोजेंस स्कूल के बच्ची ने एक दूसरे को रंग लगया तथा बड़े हर्षोउल्लास के साथ होली मनाई वही बच्चों के साथ बच्चों के अभिभावकों ने भी होली मनाई।

Previous articleCM Flags off Relief Material Donated by Bollywood Singer Mohit Chauhan
Next articleCM Addresses Delegation of Panchayat Chowkidars

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here