शैमरॉक राजिज़ प्ले स्कूल में ‘फ्रेंड्स डे’ का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर नन्हे बच्चों ने रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति चौटानी के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने उपस्थित अभिभावकों का हर्षपूर्वक स्वागत किया। बच्चों की मासूमियत भरी प्रस्तुतियों ने मंच को जीवंत कर दिया और अभिभावकों की आंखों में खुशी और गर्व की चमक दिखाई दी।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अपने हाथों से बनाए गए फ्रेंडशिप कार्ड्स और उपहार आपस में बांटे, जिससे कार्यक्रम का समापन और भी आत्मीय और मधुर बन गया।
विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
Education Beyond Books: Loreto Students Explore the True Purpose of Learning