शिक्षा मंत्री ने खोला सड़क विकास का द्वार

0
292

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रविवार को कोटखाई क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत गरावग में बहुप्रतीक्षित कुड़ी-मोहली संपर्क सड़क का उद्घाटन किया। यह सड़क 4 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है, जिससे गरावग, चेवर, कुड़ी, मोहली समेत चौपाल तहसील के मडावग क्षेत्र के किसानों और बागवानों को लाभ पहुंचेगा।

इस मौके पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि उनका इस क्षेत्र से गहरा भावनात्मक जुड़ाव है और वे यहां के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गरावग पंचायत के अन्य गांवों जैसे बड़वी, शाऊं, शोषण और पड़शोली की कच्ची सड़कों को पीएमजीएसवाई चरण-4 के अंतर्गत शीघ्र ही पक्का किया जाएगा। साथ ही चेवर सड़क और गरावग स्कूल भवन का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है।

ठाकुर ने बताया कि जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में अब तक 136 सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है और लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। नई सड़कों के साथ-साथ पुरानी सड़कों की मरम्मत, मेटलिंग-टारिंग और जल निकासी व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कोटखाई का सीएचसी अब एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में उभर रहा है, जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता से स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार हुआ है। आने वाले समय में यहाँ एक आधुनिक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त, पब्बर नदी से 38 करोड़ की लागत से बन रही उठाऊ पेयजल योजना सितंबर तक पूरी हो जाएगी, जिससे 20 से अधिक पंचायतों को लाभ होगा।

क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को देखते हुए मंत्री ठाकुर ने पर्यटन की संभावनाओं पर भी जोर दिया। उन्होंने घोषणा की कि गिरी गंगा से कुपड़ तक एक रोपवे बनाया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भी प्रोत्साहन मिला। मंत्री ने बच्चों की प्रस्तुति के लिए ₹5000 और महिला मंडल मोहली के लिए ₹15000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

इस मौके पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, कृषि और ग्रामीण बैंक के निदेशक देविंदर नेगी, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, युवा कांग्रेस नेता और विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

खेलों से युवा बनते हैं सशक्त: रोहित ठाकुर

Daily News Bulletin

Previous articleआर्य कन्या पाठशाला में पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
Next articleCS Urges Legal Reforms in HPPWD Case Handling
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here