January 16, 2026

शिक्षा मंत्री ने नावर क्षेत्र में पंचायत भवन का किया उद्घाटन

Date:

Share post:

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नावर क्षेत्र के प्रवास के दौरान पुजारली-4 में लगभग 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत/सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्धारित समय से पूर्व भवन का निर्माण होना सराहनीय कार्य है। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों के संचालन में सुविधा मिलेगी और आम लोगों को भी बेहतर सेवाएं उपलब्ध होंगी।

इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने नावर क्षेत्र के आराध्य देवता रूद्र के मंदिर में शीश नवाकर क्षेत्र की खुशहाली और विकास की कामना की। विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि नावर उनकी विधानसभा का महत्वपूर्ण हिस्सा है और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यहां विकास कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लगभग 127 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों व भवनों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, जबकि शिक्षा विभाग द्वारा भवन निर्माण पर करीब 20 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपमंडल टिक्कर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 के तहत 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके अंतर्गत पुजारली पंचायत में कोटी से जगटेली सड़क निर्माण के लिए 11.60 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि मेहंदली से सियाओ कैंची मार्ग का निर्माण 11 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में उपमंडल टिक्कर में 45 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बिजली विभाग के अंतर्गत पूरे विधानसभा क्षेत्र में 125 करोड़ रुपये के कार्य चल रहे हैं, जिनमें से 9 करोड़ रुपये के कार्य नावर क्षेत्र में प्रगति पर हैं। नावर क्षेत्र के लिए 40 ट्रांसफार्मर स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 15 स्थापित किए जा चुके हैं और शेष शीघ्र लगाए जाएंगे। जल शक्ति विभाग के अंतर्गत भी नावर क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं और अन्य योजनाएं प्रगति पर हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुजारली-4 के भवन का निर्माण 4.90 करोड़ रुपये की लागत से प्रगति पर है, जबकि पशु औषधालय भवन के निर्माण हेतु 1.13 करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र कार्य आरंभ किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 25 बड़े भवनों का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और भविष्य में भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे।

Chamba road accident : CM Sukhu expresses grief

Daily News Bulletin

Related articles

शिमला में प्राकृतिक खेती की नई पहल

राजीव गांधी प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत जिला शिमला में प्राकृतिक खेती के उत्पादों को आमजन...

लहूरी प्रोजेक्ट : प्रभावितों के हक की लड़ाई तेज

लहूरी पावर प्रोजेक्ट के प्रभावितों के लिए पुनर्वास एवं विस्थापितकरण योजना के तहत शुक्रवार को बचत भवन में...

शिक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में गत दिवस तहसील टिक्कर में रोगी कल्याण समिति टिक्कर की बैठक...

जेएनवी ठियोग के छात्रों की राष्ट्रीय उपलब्धि

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), ठियोग, जिला शिमला के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है...