शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज अपने नावर क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत कुठाड़ी के अंतर्गत टूटूपानी में ₹6.69 करोड़ की लागत से निर्मित 5600 टन क्षमता वाले सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हाउस का उद्घाटन किया। यह परियोजना एचपीएमसी के माध्यम से विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित बागवानी विकास योजना के अंतर्गत पूर्ण हुई है।
उन्होंने बताया कि यह आधुनिक सुविधा सेब बागवानों को नई तकनीकों से जोड़ने में सहायक होगी और उन्हें उनकी फसल का बेहतर मूल्य दिलाने में मदद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सल कार्टन की नीति को लागू करना बागवानी क्षेत्र में एक ऐतिहासिक सुधार है।
मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत ₹1135 करोड़ स्वीकृत किए गए थे, जिसके अंतर्गत गुम्मा, रोहड़ू, कुमारसैन और किन्नौर में विभिन्न कोल्ड स्टोरेज भी विकसित किए गए हैं।
रोहित ठाकुर ने जानकारी दी कि नावर क्षेत्र में घणासीधार-खदराला सड़क को ₹9.50 करोड़ की लागत से पक्का किया गया है, जबकि टूटूपानी-नालाबन सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ₹8.62 करोड़ की प्रस्तावित लागत से स्वीकृति हेतु भेजा गया है। इसके अलावा, ₹78 लाख की लागत से एक आयुर्वेदिक उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी जारी है।
मंत्री ने नालाबन में ₹14.20 लाख की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि नावर क्षेत्र में वर्तमान में ₹15 करोड़ से अधिक की लागत से विभिन्न विद्यालय भवनों का निर्माण प्रगति पर है, जिनमें कुठाड़ी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का ₹3.52 करोड़ का भवन भी शामिल है।
रोहित ठाकुर ने वन क्षेत्र टूटूपानी में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देवदार का पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के वर्तमान दौर में इस तरह के पौधारोपण कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इन्हें एक जन-आंदोलन का रूप दिया जाना चाहिए।
मंत्री ने कुठाड़ी विद्यालय भवन और घासनी स्थित आयुर्वेदिक उप-स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और समयबद्धता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एचपीएमसी की प्रबंध निदेशक डॉ. ऋचा वर्मा, जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।