संत निरंकारी मिशन द्वारा 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शिमला स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में एक विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन भारत की प्राचीन योग परंपरा को सम्मानित करने और उसके लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मानसिक शांति, आत्मिक जागरूकता और सामाजिक समरसता की दिशा में भी एक प्रभावी साधन है।
कार्यक्रम में संत निरंकारी मिशन के श्रद्धालुओं और सेवादल स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर शिमला के जोनल इंचार्ज कैप्टन एन.पी.एस. भुल्लर और क्षेत्रीय संचालक नरेंद्र कश्यप की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।
योगाभ्यास के दौरान प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ आंतरिक संतुलन की अनुभूति कराई गई।