January 16, 2026

ऑनलाइन माध्यम से शिमला के मंदिरों में एक नया डिजिटल अनुभव

Date:

Share post:

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ शिमला जिला के मंदिरों की वेबसाइट निर्माण के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि समकालीन परिस्थितियों के मध्यनजर शिमला जिला के मंदिरों की एक श्रेष्ठ वेबसाइट का निर्माण किया जाएगा। 

वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर से संबंधित हर प्रकार की जानकारी हासिल करने में सुविधा मिलेगी। ऑनलाइन माध्यम से ही श्रद्धालुओं को वास्तविक दर्शन करने की सुविधा, भंडारा स्लॉट बुकिंग की सुविधा, चंदा, लाइव आरती दर्शन, सराय बुकिंग आदि जैसी सुविधा भी उपलब्ध होंगी।  

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में शिमला के तीन मंदिरों को वेबसाइट में शामिल किया जाएगा।  जिसमे माता तारा देवी मंदिर, संकटमोचन मंदिर एवं जाखू मंदिर को शामिल किया जाएगा। इसके पश्चात जिला के अन्य मंदिरों को भी वेबसाइट में शामिल किया जाएगा। 

उपायुक्त ने कहा कि वेबसाइट निर्माण से मंदिरों में जहां पारदर्शिता बनेगी वही श्रद्धालुओं को हर प्रकार की जानकारी भी हासिल  सुविधा मिलेगी। वेबसाइट के माध्यम से लोगों को मंदिर का इतिहास, संस्कृति, मैप, फोटोग्राफ्स एवं आरती की समय सारणी आदि की जानकारी भी मिलेगी।  

उन्होंने हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों को वेबसाइट निर्माण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्होंने अधिकारियों को कहा कि  वह इन मंदिरों का दौरा कर साड़ी जानकारी हासिल कर ले तथा जल्द से जल्द मसौदा तैयार कर ले।

 बैठक में उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।  

ऑनलाइन माध्यम से शिमला के मंदिरों में एक नया डिजिटल अनुभव

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

शिमला में प्राकृतिक खेती की नई पहल

राजीव गांधी प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत जिला शिमला में प्राकृतिक खेती के उत्पादों को आमजन...

लहूरी प्रोजेक्ट : प्रभावितों के हक की लड़ाई तेज

लहूरी पावर प्रोजेक्ट के प्रभावितों के लिए पुनर्वास एवं विस्थापितकरण योजना के तहत शुक्रवार को बचत भवन में...

शिक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में गत दिवस तहसील टिक्कर में रोगी कल्याण समिति टिक्कर की बैठक...

जेएनवी ठियोग के छात्रों की राष्ट्रीय उपलब्धि

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), ठियोग, जिला शिमला के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है...