September 27, 2025

शिमला में अंडर-15 वॉलीबॉल ट्रायल सम्पन्न

Date:

Share post:

हिमाचल स्कूल क्रीड़ा संगठन (HSSA) द्वारा आज इंदिरा गांधी खेल परिसर, शिमला में राज्य स्तरीय अंडर-15 वॉलीबॉल चयन ट्रायल का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निदेशक स्कूल शिक्षा एवं HSSA अध्यक्ष आशीष कोहली के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

प्रदेश के 11 जिलों से आए कुल 104 छात्र-खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया। सघन मूल्यांकन प्रक्रिया के उपरांत 8 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय अंडर-15 वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो 27 और 28 अगस्त 2025 को पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित होगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच सतीश शर्मा और हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को खेल में अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का महत्व बताया।

जॉइंट डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन जगदीश नेगी ने खिलाड़ियों के उत्साही प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल के युवा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

समापन सत्र में HSSA के आजीवन सदस्य व सेवानिवृत्त सहायक निदेशक (शारीरिक शिक्षा) राजेश ठाकुर ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अजय सिंह, HSSA महासचिव संतोष चौहान, एवं अजय पांटा भी उपस्थित रहे। चयनित खिलाड़ियों की औपचारिक घोषणा जॉइंट डायरेक्टर श्री नेगी द्वारा की गई।

HSSA ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, कोचों, तकनीकी टीम और स्टाफ का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर हिमाचल का परचम लहराएंगे।

Youth Power Key to Himachal’s Growth: Sukhu

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

देव आनंद की 102वीं जयंती पर शिमला में खास कार्यक्रम

ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में शुक्रवार शाम सदाबहार अभिनेता देव आनंद की 102वीं जयंती मनाई गई, जहां थ्री आर्ट्स...

HPAIC Logs Strong Growth with ₹33 Cr Revenue

The 262nd Board Meeting of Himachal Pradesh Agro Industries Corporation Limited (HPAIC) was held today under the chairmanship...

Revenue Minister: 95% Cabinet Decisions Implemented

In a review meeting of the Cabinet Sub-Committee chaired by Revenue and Horticulture Minister Jagat Singh Negi, it...

पौध संरक्षण पर मिलेगा प्रोत्साहन

हरित और स्वच्छ हिमाचल के निर्माण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए, राज्य सरकार ने...