भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (IA&AS) के 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। ये अधिकारी वर्तमान में राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा अकादमी, शिमला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस बैच में देशभर से 19 अधिकारी, जिनमें 2 अधिकारी भूटान से हैं, शामिल हैं।
उपायुक्त ने अधिकारियों को जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली, विकास योजनाओं और प्रशासनिक चुनौतियों की जानकारी दी। इस दौरान राजस्व, पंजीकरण प्रणाली, लेखा परीक्षण, डिजिटलीकरण और प्रशासनिक आचरण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त कश्यप ने कहा कि प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए। अधिकारियों ने जिला प्रशासन के बजट प्रबंधन, योजनाओं की निगरानी प्रणाली और नीतिगत ढांचे को लेकर कई सवाल किए और अनुभव साझा किए।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने बांटनी कैसल में चल रही ‘पहाड़ी आंगन’ पहल की सराहना की, जहाँ स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने इन उत्पादों को अकादमी में भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर उपायुक्त ने सहमति जताई।
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को पारंपरिक शॉल और हिमाचली टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, एडीएलआर डॉ. राखी सिंह, और तहसीलदार अपूर्व शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।