शिमला में भाषा एवं संस्कृति विभाग का ग्रेडिंग ऑडिशन

0
275

भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा गेयटी थिएटर में कलाकारों की ग्रेडिंग के लिए ऑडिशन संपन्न। ऑडिशन के दूसरे दिवस आज विभाग में पंजीकृत 34 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति गायन, नृत्य, वादन आदि विधाओं में दी।

यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि ज़िला शिमला में कलाकारों के ऑडिशन के माध्यम से ग्रेडिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रेडिंग के माध्यम से गायन, वादन, नृत्य आदि कलाओं से संबंध रखने वाले जिला शिमला के कलाकारों को श्रेणीबद्ध करने के लिए ग्रेडिंग की प्रक्रिया 26 और 27 मार्च, 2025 को गेयटी थियेटर में आयोजित की गई जिसमें कुल 64 कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस चयन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को मंच प्रदान करना है तथा ग्रेडिंग के माध्यम से पारदर्शिता लाना है।

अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय मेलो व उत्सवों में भाग लेने वाले कलाकारों के उचित वर्गीकरण और उन्हें श्रेणीबद्ध करने के लिए यह चयन प्रक्रिया आयोजित की गई है। चयनित कलाकारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर श्रेणीबद्ध किया जाएगा और उन्हें विभिन्न मेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। निर्णायक मंडली में संगीत विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ महेंद्र राठौर, आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक डॉ हुकम शर्मा, जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला सिम्पल सकलानी शामिल रहे।

Daily News Bulletin

Previous articleSJVN Blood Donation Camp Goes Viral
Next articleविदेश में नौकरी ! HPSEDC करेगा युवाओं की ट्रैकिंग और सहायता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here