इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला शिमला में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि 15 अगस्त 2025 को यह पर्व 412 ग्राम पंचायतों, नगर निगम शिमला के सभी वार्डों, और अन्य स्थानीय निकायों में भव्यता के साथ मनाया जाएगा ताकि जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके।
बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पौधरोपण, और बच्चों के लिए रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, व स्काउट एंड गाइड के मार्च पास्ट के साथ समारोह में परेड की भी योजना है, जिसका पूर्वाभ्यास 11 अगस्त से आरंभ होगा।
समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व वीरता पुरस्कार विजेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के प्रतीक रूप में गुब्बारे छोड़ने की योजना भी बनाई गई है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय महाविद्यालयों के छात्र प्रदेश और अन्य राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया जाएगा।
सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में भी इस अवसर को धूमधाम से मनाया जाएगा। देशभक्ति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता और ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित होंगी, जिनके विजेताओं को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में एसपी शिमला संजीव गांधी, एडीसी अभिषेक वर्मा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कॉलेज प्राचार्य एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।