October 15, 2025

शिमला में छात्रों को समझाया गया मतदान का महत्व: S.D.सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदाता शिक्षण कार्यक्रम

Date:

Share post:

विधानसभा 63- शिमला शहरी के तहत आज एस.डी.सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंज बाजार शिमला में “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं मतदाता सहभागिता” (स्वीप) गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अध्यापकों व विद्यार्थियों को मताधिकार व मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने,पता आदि बदलने, प्रवासी और सर्विस वोटर हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।विद्यार्थियों को भारत के संविधान में सभी नागरिकों को प्राप्त मताधिकार के विषय बारे समझाया गया।

अधिक से अधिक संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंच सकें इसके प्रयासों हेतु विद्यार्थियों व अध्यापकों से आग्रह किया गया।अठारहवीं लोकसभा के गठन हेतु हो रहे सामान्य चुनाव व हिमाचल में सातवें चरण में होने वाले मतदान के दिन, हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे, इसके लिए विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों तक चुनाव आयोग की शपथ को पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। 

चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं तथा दिव्यांगों के लिए घर से मतदान करने की सुविधा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, मतदान केंद्रों पर मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे रैंप, पानी और सहायक आदि की व्यवस्था के बारे में बताया गया।कार्यक्रम के दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ० सुरेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह ठाकुर, मतदाता साक्षरता समूह (इएलसी) की नोडल अधिकारी पुष्पलता, प्रवक्ता राजनीति शास्त्र टेकचंद, आंचल ठाकुर तथा लगभग 300 छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिमला में छात्रों को समझाया गया मतदान का महत्व: S.D.सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदाता शिक्षण कार्यक्रम

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

धीमान: पीड़ित को न्याय, दोषियों को सजा जरूरी

हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने रोहड़ू के लिंमड़ा गांव में एक नाबालिग...

नाटक के जरिए जागरूकता, आपदा में सतर्कता

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित "समर्थ-2025" अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में लोगों को आपदा प्रबंधन...

कसुम्पटी में पंचायत और सड़क विकास को नया आयाम

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत...

CM Announces DA Hike, Arrears Before Diwali

In a festive gesture ahead of Deepawali, CM Sukhu announced a 3% Dearness Allowance (DA) hike for state...