हिमाचल सरकार द्वारा अनुसूचित जाति कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लेकर एक प्रदेशव्यापी प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत आज शिमला जिला के विभिन्न ग्राम पंचायतों में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के शिव रंजनी संस्कृतिक दल बलग के कलाकारों ने विकास खंड रोहड़ू की ग्राम पंचायत ब्रासली और समोली में तथा पूजा कला मंच शगीन तारा देवी के कलाकारों ने विकास खंड टुटू की ग्राम पंचायत शकराह और चलोग के बडुआ गांव में प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों ने अनुसूचित जाति कल्याण की योजनाओं की जानकारी सरल और प्रभावशाली ढंग से जनता तक पहुँचाई।
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से अनुवृत्ति कार्यक्रम, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, गृह अनुदान योजना, कंप्यूटर एप्लिकेशन समवर्गी दक्षता योजना, अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना, विकलांगता छात्रवृत्ति, दिव्यांग विवाह अनुदान, विकलांगता राहत भत्ता, और पहचान पत्र जैसी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, नशा मुक्ति और सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर भी विशेष बल दिया गया।
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सीधे ग्रामीण जनता तक पहुँचाना और उन्हें इनका लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता देखी गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत समोली की प्रधान उर्मिला देवी, ग्राम पंचायत ब्रासली की प्रधान सोनिका लता, ग्राम पंचायत चलोग की प्रधान सुमन गर्ग तथा ग्राम पंचायत शकराह के उप-प्रधान गोपाल राम भी उपस्थित रहे। उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की और लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।