शिमला में संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित ‘‘वननेस टॉक’’

0
182

संत निरंकारी मिशन द्वारा एक अनूठे आत्मिक अनुभव की प्रस्तुति के रूप में ‘‘वननेस टॉक’’ अर्थात् संवाद-एकत्व का आयोजन 2 और 3 मई 2025 (शुक्रवार एवं शनिवार) को शिमला के गेयटी थिएटर में भव्य रूप से किया जा रहा है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6:00 से 7:30 बजे तक आयोजित होगा।

आज की तेज़ रफ्तार और सुविधाओं से भरपूर जीवन में भी मन की अशांति एक आम चुनौती बन चुकी है। बाहरी सफलता, ऐश्वर्य और उपलब्धियाँ भले ही क्षणिक संतोष दें, किंतु सच्चा सुकून और संतुलन अंतर्मन में ही निहित होता है। इसी सत्य को स्पर्श कराने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आदरणीय श्री राकेश मुटरेजा जी, कार्यकारिणी सदस्य, संत निरंकारी मण्डल दिल्ली होंगे। उनके मार्गदर्शन में यह संवाद मात्र वाणी नहीं, अपितु अनुभूति की भाषा बोलेगा, एक ऐसी भाषा जो श्रोताओं को उनके भीतर झांकने, मौन को सुनने और जीवन की सरलता को अनुभव कराने हेतु प्रेरित करेगी।

‘‘वननेस टॉक’’ कोई सामान्य व्याख्यान नहीं, बल्कि एक गहन आत्मिक यात्रा है, आत्म-बोध की ओर। यह विशेष अवसर उन सभी आत्मिक जिज्ञासुओं के लिए है जो भागमभाग और तनावपूर्ण जीवनशैली से हटकर कुछ क्षण अपने अंतर्मन से जुड़ना चाहते हैं। यह कार्यक्रम सभी आयु-वर्ग, सामाजिक पृष्ठभूमियों और आस्थाओं के व्यक्तियों के लिए निःशुल्क एवं सुलभ है।

शिमला के जोनल इंचार्ज आदरणीय कैप्टन निमरत प्रीत सिंह भुल्लर ने सभी श्रद्धालुओं और आत्म-साधकों से आग्रह किया है कि इस अद्वितीय आत्मिक समारोह में सहभागी बनकर आत्मिक शांति की अनुभूति करे।

Daily News Bulletin

Previous articleChamiyana Hospital to Become Fully Functional in Six Months
Next articleHPSACS – डिजिटल HIV जागरूकता अभियान का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here