शिमला में युवाओं के लिए बड़ी पहल! हर पंचायत से 15 स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण होगा शुरू

0
204

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां जिला में राजमिस्त्री एवं युवा स्वयंसेवक के प्रशिक्षण के सन्दर्भ बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि योजना अंतर्गत जिला शिमला की प्रत्येक पंचायत से 5 राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण करवाया जाएगा ताकि सुरक्षित एवं आपदा प्रतिरोधी भवनों का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर द्वारा खंड स्तर पर राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

इसके साथ-साथ जिला की प्रत्येक पंचायत से 10 से 15 युवा स्वयंसेवकों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि आपदा प्रतिक्रिया में बेहतर कार्य का निष्पादन हो सके। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को जिला की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 10 से 15 युवा स्वयंसेवकों की सूची तैयार करने को कहा ताकि उनका प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाकनाघाट, सोलन में 02 चरणों में किया जाएगा पहले चरण में कनिष्ठ अभियंता तथा दूसरे चरण में तकनीकी सहायकों के लिए प्रशिक्षण होगा। उन्होंने मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए तिथि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने जिला के सभी ब्लॉक में दिसंबर माह से पूर्व प्रशिक्षण शुरू करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर कमांडेंट होम गार्ड सेकंड बटालियन आरपी नेपटा, कमांडेंट होम गार्ड थर्ड बटालियन कुलदीप कपिल, कुलपति जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाकनाघाट प्रो डॉ आर. के. शर्मा, खंड विकास अधिकारी मशोबरा स्पर्श शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

Daily News Bulletin

Previous articleनशा रोकथाम पर शिमला में बड़ा ऐलान! 400 लोग गिरफ्तार
Next articleHimachal Tops India in Trout Production – A 15.70% Surge Sparks Economic Growth

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here