शिमला में बुधवार से जिला स्तरीय महिला और पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई, जिसमें जिले भर से 200 से अधिक युवा खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-11 और अंडर-13 आयु वर्ग के मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें शटलरों ने शानदार प्रदर्शन किया।
मैच कंट्रोलर विजय धौटा ने बताया कि पहले दिन अंडर-11 लड़कों के वर्ग में सिद्धविक, अभियुक्त, मानस, आरव, इशित, सानिध्य, तेनरिक, निर्भय, समर, रियांश चौहान और निखिल ने अपने-अपने मैच जीते। अंडर-13 वर्ग में सानिध्य, नक्श, मिताक्ष, गिरीश, दिव्यांश, नैतिक, वत्सल, वंश, पूर्वांश, अथर्व, संधिया चौहान, आरव, रिधव, गोबिंद, रिधान और अन्य खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की।
लड़कियों के अंडर-11 वर्ग में तविशा शर्मा, लियाना और समिष्ठा ने अपने विरोधियों को हराया।
शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र तुर्की और महासचिव सुमित धौटा ने बताया कि पहले तीन दिन अंडर-11, 13 और 15 वर्ग के मुकाबले होंगे, इसके बाद अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर वर्ग के महिला और पुरुष खिलाड़ी चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित