September 1, 2025

शिमला थिएटर फेस्टिवल में स्व. आलोक चैटर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि

Date:

Share post:

नगर निगम शिमला, भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश एवं गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में शिमला विटर कार्नीवाल के अंतर्गत ऐतिहासिक गेवटी थिएटर शिमला में चल रहे थिएटर फेस्टिवल में नाटक “द डॉल” के मंचन से भारतीय रंगमंच के महान अभिनेता स्व आलोक चैटर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सोमवार 6 जनवरी 2025 को भोपाल में उनका निधन हो गया था 1 उनके निधन से पूरे देश के रंगमंच में इस समय शोक की लहर है।

गौरतलब है कि आलोक चटर्जी का नाम थिएटर की दुनिया में बड़े आदर से लिया जाता है I वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले वे दूसरे अभिनेता थे. इसके पहले इस सम्मान को केवल दिग्गज अभिनेता ओम पुरी ने ही प्राप्त किया था। आलोक चैटर्जी ने अपने अभिनय कौशल और थिएटर के प्रति समर्पण से न केवल भोपाल बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाई थी।

इरफान खान के साथ NSD में पढ़े थे आलोक, बता दें कि दमोह में जन्में आलोक चटर्जी व प्रसिद्ध दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) में एक ही बैच में अभिनय की पढ़ाई की। आलोक चटर्जी और इरफान खान के बीच बहुत गहरी दोस्ती थी। इरफान खान ने एक बार अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा था कि वह बहुत आलसी थे, लेकिन आलोक चटर्जी को देखकर ही उन्होंने रियलिस्टिक एक्टिंग को समझा और साकार किया। दोनों ने NSD में तीन साल तक मिलकर कई लीड रोल किए 1

वे एक अद्भुत अभिनय प्रशिक्षक रहे हैं जिनका भारतीय रंगमंच में अतुलनीय है। देश भर में उनके द्वारा प्रशिक्षित रंगकर्मी अपने अपने क्षेत्र में रंगमंच की अलख को जगाये हुए हैं। उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए साल 2019 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें देश के सर्वोच्च सांस्कृतिक सम्मान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया था।

शिमला जैसे छोटे शहर में भी उनके गहन अभिनय प्रशिक्षण में प्रशिक्षित रंगकर्मी शिष्य हैं जो लगातार रंगमंच में सक्रिय हैं जिनमें नाटक “द डॉल” के मुख्य अभिनेता रूपेश भीमटा और निर्देशक केदार ठाकुर शामिल हैं। इनके अतिरिक्त हैप्पी शर्मा, सौरभ चौहान, रूपेश बाली, दक्षा उपाध्याय हिमाचल के वे सौभाग्यशाली रंगकर्मी हैं जिन्हें आलोक चैटर्जी ने स्वयं तराशा है।

उनके आकस्मिक निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। संकल्प रंगमंडल शिमला ने दिनांक 8 व 9 जनवरी को अपना नाटक “द डॉल” इस महान अभिनेता को समर्पित किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के प्रमुख सलाहकार एवं भूतपूर्व मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार श्री राम सुभाग सिंह इस अवसर पर शामिल हुए। भाषा संस्कृति विभाग हिमाचल के निदेशक डॉ पंकज ललित, वेस्टर्न कमांड (ARTRAC) के आला अधिकारी, Amateur Dramatic Club Shimla के सदस्य, Gaiety Dramatic Society और शिमला के तमाम थिएटर groups ने नाटक के मंचन से स्व आलोक चैटर्जी को याद किया

नगर निगम शिमला में ऑनलाइन सेवाएँ और आवेदन प्रक्रिया

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मणिमहेश त्रासदी पर सरकार मौन: विपक्ष

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मणिमहेश यात्रा के दौरान हुए कुप्रबंधन और राहत कार्यों की लचर व्यवस्था को...

विकास, विनाश नहीं होना चाहिए: विक्रमादित्य

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी में आयोजित अंडर-14...

94 Water Schemes Restored in Chamba: Agnihotri

Deputy CM Mukesh Agnihotri expressed serious concern over the damage caused by heavy rainfall in several areas of...

CM Reviews Rain Havoc, Orders Swift Relief

CM Sukhu reviewed the state’s situation following continuous heavy rainfall and the resulting damage. Upon arriving at his...