एसजेवीएन लिमिटेड के तत्वावधान में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास-2), शिमला की छमाही बैठक आज कॉर्पोरेट मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) चन्द्र शेखर यादव ने की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (राजभाषा) आशीष पंत समेत समिति से जुड़े विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों, उपक्रमों और बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यकारी निदेशक ने सभी सदस्य कार्यालयों को अधिकतम राजकीय कार्य हिन्दी में करने के लिए प्रेरित किया और हिंदी प्रयोग की निरंतर प्रगति की सराहना की। बैठक में गत छमाही की कार्यवाहियों की समीक्षा की गई तथा भावी कार्ययोजना पर चर्चा हुई। साथ ही आगामी हिंदी प्रतियोगिताएं और कार्यशालाओं के आयोजन पर सहमति बनी। बैठक में 52 अधिकारियों ने भाग लिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समेज राहत कार्यों की समीक्षा, देरी पर चेतावनी