January 7, 2026

सुन्नी में 70 लाख रुपये की लागत से अपग्रेड की जा रही सड़क की आधारशिला रखी

Date:

Share post:

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्नी में बसंतपुर खंड की 81 महिला मंडलों के लिए आयोजित महिला सम्मेलन शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि महिलाओं का परिवार एवम् समाज में अहम स्थान है। इसलिए प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान एवम् उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदार सुनिश्चित की जाए, इसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाऐं चलाई गई है। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं में भी महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई है ताकि महिलाएं चुनाव लड़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर घर-गांव एवं समाज का विकास कर गर्व महसूस कर सके।

उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी सब्जी एवं फल विक्रय के साथ साथ सिलाई-बुनाई-कढ़ाई व अन्य आकर्षक चीजें तैयार कर स्वरोजगार के कार्य बखूबी निभा रही है, जिसके लिए उन्होंने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार भी हिमईरा योजना के माध्यम से स्थानीय व्यंजनों तथा उत्पादों को बेचने के लिए महिला मण्डलों एवं स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित कर रही है l। ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके और वे समृद्ध हो सके।

उन्होंने बसंतपुर खण्ड की आमंत्रित सभी 81 महिला मण्डलों को एक–एक सिलाई मशीन तथा प्रोत्साहन राशि के रूप में 5-5 हजार रुपये की राशि तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के लिए 5 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। इससे पूर्व लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने सुन्नी में 70 लाख रुपए की लागत से अपग्रेड किए जा रहे सलापड़-तत्तापानी-सुन्नी-लुहरी संपर्क सड़क की आधारशिला रखी । इसके साथ ही 30 लाख रूपये की लागत से सुन्नी में निर्मित पशुपालन अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य वर्तमान सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों के दौरान शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 350 से 400 करोड रुपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के अंतर्गत प्रदेश में 1500 किलोमीटर अतिरिक्त सड़कों का निर्माण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सुन्नी में एक रिवर फ्रंट बनाया जाएगा तथा पर्यटन की दृष्टि से जल क्रीड़ाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इससे रोजगार एवम् स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि सलापड़-तत्तापानी-सुन्नी-लुहरी संपर्क सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण सड़क है।

इसलिए इस सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग में परिवर्तित किया जाएगा,जिसके लिए भारत सरकार के सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय से वार्ता जारी है। इस सड़क के राष्ट्रीय उच्च मार्ग में परिवर्तित होने से एक तो चंडीगढ़ से लुहरी-रामपुर-किन्नौर की दूरी बहुत कम हो जाएगी । दूसरा स्थानीय लोगों बेहतर सड़क सुविधा मिलने के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरम इस सड़क को खैरा तक चौड़ा एवम् पक्का किया जाए रहा है। उन्होंने कहा पिछले काफी समय से इस क्षेत्र के लोगों का सुन्नी में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग को देखते हुए सरकार ने कैबिनेट से एसडीएम खोलने की स्वीकृति दे दी है शीघ्र ही नोटिफिकेशन कर सुन्नी में एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ कर दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि अमरूद योजना के तहत सुन्नी शहर तथा साथ लगते क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पेयजल मिले इसके लिए 25 करोड़ रुपए की राशि से पेयजल योजना का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि सुन्नी में एक लाइब्रेरी की आवश्यकता को देखते हुए नगर पंचायत सुन्नी को जगह तलाश करने के लिए कहा गया है । उन्होंने कहा कि 2 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से हनुमान मंदिर सुन्नी में एक बड़ा सामुदायिक भवन निर्मित किया गया है । इसके अतिरिक्त 5 लाख रुपए की राशि सुन्नी शहर की नालियों को पक्का करने पर खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुन्नी नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुन्नी सतलुज नदी के किनारे गंगा घाट की तर्ज पर सतलुज घाट बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी ताकि सतलुज नदी के किनारे आरती प्रक्रिया आरंभ की जा सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा की सन्नी के पशुपालन अस्पताल भवन में जो कमियां महसूस होगी उसको पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुन्नी नगर पंचायत के नए भवन निर्माण के लिए 70 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं जबकि दशहरा मेला मैदान को पक्का करने एवं इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के लिए 20 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि मार्च अप्रैल के महीने से महिला मंडलों और युवक मंडलों के लिए जॉन वाइज खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी । उन्होंने कहा कि सुन्नी बस अड्डे को सब- डिपो में स्तरोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्री से बात की जाएगी ।

विक्रमादित्य सिंह ने बस की उपलब्धता या नई बसें आने पर चौथा के लिए वाया चेबड़ी, शिमला से पनेहरा मकड़चा तक तथा तातापानी से पीजीआई के लिए बस लगाने का आश्वासन भी दिया । उन्होंने कहा कि प्रयागराज के लिए सुन्नी-ततापानी से स्पेशल बसें लगाई जाएगी ताकि इस क्षेत्र के ग्रामीण महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा सके।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर पंचायत सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष श्यामा एवं अन्य पार्षदगण, बीडीसी अध्यक्ष करमचंद, उपाध्यक्ष प्रकाश कमल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नीमचंद वर्मा, शिमला ग्रामीण महिला कांग्रेस की अध्यक्ष निर्मला ठाकुर, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीता शर्मा, महासचिव किरण शर्मा, एसजेवीएनएल के महा प्रबंधक राजीव अग्रवाल, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ नीरज मोहन, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, तहसीलदार चंद्र मोहन, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश अग्रवाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्टी प्रभारी एवं हिमरी पंचायत प्रधान जगदीश वर्मा, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, बसंतपुर खंड की 81 महिला मंडलो के पदाधिकारी एवम् सदस्यगण , वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सुन्नी में 70 लाख रुपये की लागत से अपग्रेड की जा रही सड़क की आधारशिला रखी

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

SJVN Provides Rs 10 Lakh Support to Chief Minister’s Sukh Aashray Fund in Himachal Pradesh

State-owned power utility SJVN has extended financial assistance of Rs 10 lakh to the Mukhya Mantri Sukh Aashray...

The Ridge Emerges as a Hub for Local Products During Him MSME Fest 2026

Shimla’s historic Ridge Ground transformed into a vibrant trade centre for local products during the three-day Him MSME...

CM Reviews Milkfed Operations, Announces Major Boost for Dairy Farmers

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu on Tuesday chaired a high-level review meeting of the Himachal Pradesh Cooperative...

Leader of Opposition criticises hike in cement prices: Jairam Thakur

Raising cement prices amid disaster is insensitive to affected families Former Chief Minister and Leader of Opposition Jairam Thakur,...