सनरॉक प्ले स्कूल, गुम्मा कोटखाई में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों और स्टाफ सदस्यों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
उत्सव के दौरान राधा-कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने मनमोहक परिधानों में राधा-कृष्ण बनकर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इसके अलावा पारंपरिक मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने बच्चों के बीच विशेष उत्साह पैदा किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक ने की। उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्व भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में पूरे भारत सहित विदेशों में भी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है, और उनका जन्म भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि में हुआ था।
प्रधानाचार्य ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में ऐसे आयोजनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और उनके व्यक्तित्व निर्माण में सदैव प्रयासरत है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि स्कूल में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए प्री-नर्सरी, नर्सरी और के.जी. कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है तथा स्कूल में क्रेच सुविधा भी उपलब्ध है।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाइयाँ और फल वितरित किए गए और छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।