टूटीकंडी स्थित स्वर्ण पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल कद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जो 31 मई से 3 जून तक चली। इस प्रतियोगिता में स्कूल के सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत मार्च-पास से की गई। । पहले दिन की प्रतियोगिता में छठी कक्षा से दसवी कक्षा के, विद्यार्थिमों ने भाग लिया। जिसमें सिम्पल रेस में छठी कक्षा से गुञ्जन और मंचनेप्रचम स्थान और वनीत , लक्षित मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके इलावा सारिका भविष्य. तन्वी, कार्तिक ,स्ट्ररेलिना काजल आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में अयुष किरीम विजय रही। जैविलयन श्री में सूमा और हिमेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्सी कस्सा में लिली और लोटस हाऊस प्रथम रहे|

दसरे दिन कि प्रतियोगिता में पहली से पाँची । कश के बिभार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सिम्पल रेस में प्रथम आकर्ष, द्वितीय स्थान आस्था में प्राप्त किया। क्लार्क और एंटी क्लॉन में दूसरी कक्षा के आर्यन ने प्रथम और अमोल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अन्य कक्षाओं से स्वपनिल, अदव, जतिन और अनाभिका विजेता रहें। तीसरे दिन की प्रतियोगिता नर्सरी और के.पी. के बीच करवाई गई। जिसमें सत्विक, सहानि, मायरा’, या प्रशांत , मनीम्स प्रथम रहें। प्रतियोगिता में विद्यार्थीयों ने गेल्ट मेडल प० विीिमों में सिल्वर मेडल जीते | अभिभावकों में अच्छा खासा उत्साह देखा, गया। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन मे गुरख्या अतिमि भी पार्षद भी आनंद कौशल, दूसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के टीळंडी की प्रधानाचार्या श्रीमती नितिमा बेरार्ड और राजकीय वरिष्ठ, माध्यमिक विद्यालय फागली की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी तोमर रही तीसरे दिन की अतिथी प्रखड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम ठाकुर रही। प्रतियोगिता के अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती सीमा मेहता ने मुख्य अतिथि का धन्यावाद करते हुए छानों के उत्साह व कठीन परिश्रम की सराहना की तथा घानों को खेल के माध्यम से आज्ञाकारिता अनुशासन धेर्य ईमानदारी आदि गुणों को अपनाने कि प्ररेण दी| अध्यापिकाओं के सहयोग से प्रतियोगिता का समापन किया गया।

Previous articleCM Dedicates Developmental Projects Worth Rs. 14 Crore in Shimla Rural AC
Next articlePride Month Celebration in Shimla: Colorful Magic Created & Curated in Maya Bazaar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here