हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पंचम स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को धौलाधार परिसर-दो में किया गया। इस शिविर में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुनीता बंसल, तथा कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल उपस्थित रहे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, जिला कांगड़ा की विशेषज्ञ टीम ने भी भाग लिया और आमजन को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराईं।
अपने संबोधन में डॉ. सुनीता बंसल ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाएं, क्योंकि एक महिला कई भूमिकाएं निभाती है और उसका स्वस्थ होना समाज की बेहतरी के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि तनाव, असंतुलित खानपान और निष्क्रिय जीवनशैली के कारण स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिन्हें समय रहते रोका जा सकता है।
कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश उनके नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय जल्द ही एक मोबाइल हेल्थ वैन खरीदने जा रहा है, जिससे विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए 15 गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकेंगी।
शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई, हृदय जांच, छाती का एक्स-रे (टीबी जांच) सहित कई स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं, जो पूरी तरह निःशुल्क थीं। शिविर में डॉ. राजेश सूद (जिला स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ. रितिका (ईएसआई, मैक्लोडगंज), सीएचओ रूपाली, शैलजा, तमन्ना, पुष्पलता, तथा अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. नरेंद्र सांख्यान, सीओई जितेंद्र गर्ग, डॉ. अनुराग शर्मा (चिकित्सा अधिकारी), नर्स रमेश बिश्नोई, रिषी वालिया समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने योग, व्यायाम, संतुलित आहार को दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह दी और टीबी जैसी संक्रामक बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया।