ठियोग में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन, 70 लोग हुए शामिल

0
234

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग की ओर से बाल विकास परियोजना ठियोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरीवन के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ ठियोग जगदीश कंवर और सुपरवाइजर ठियोग ब्लॉक और आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करवाया गया।

इस कार्यशाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तृत रूप से अवगत करवाया गया । इसके अलावा बेटी है अनमोल योजना, शुभ शिक्षा योजना, नारी शक्ति, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना, मानव तस्करी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

इसमें 70 लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम में प्रतिभा राठौर प्रोटेक्शन ऑफिसर जिला बाल संरक्षण इकाई शिमला ने जानकारी देते हुए दत्तक ग्रहण, फोस्टर केयर स्पॉन्सरशिप, और आफ्टर केयर और सुख आश्रय और चाइल्ड लेबर के बारे में विस्तृत जानकारी रखी।

इसके साथ ही बबीता मेहता अकाउंट अस्सिटेंट जिला शिमला ने मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी। वन स्टॉप सैंटर केंद्र प्रबंधक शिमला भावना कौशल ने वन स्टॉप सैंटर स्कीम, पॉस्को एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, महिला तस्करी के बारे में बताया।।

अंजना चौहान ( चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर ने चाइल्ड मैरिज एक्ट ) , पोक्सो एक्ट, चाइल्ड लेबर में बच्चों के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा पंचायत सचिव जगदीश शर्मा, डॉ डिंपल घनेट सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

सरीवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन, 70 लोग हुए शामिल

Daily News Bulletin

Previous articleउपायुक्त अनुपम कश्यप ने किया शिमला के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान
Next articleविधानसभा भर्तियों पर उठाए सवाल, सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग : जयराम ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here