पी.एम. श्री विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में आज 27वीं युवा संसद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिमला संसदीय क्षेत्र से माननीय सांसद सुरेश कुमार कश्यप रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने संसदीय कार्यवाही का प्रभावशाली और जीवंत प्रस्तुतीकरण किया। छात्रों ने पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाते हुए विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक मुद्दों पर विचार रखे। विद्यार्थियों की वाकपटुता, अनुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ ने सभी उपस्थितजनों को प्रभावित किया।
अपने संबोधन में सांसद कश्यप ने प्रतिभागी छात्रों की प्रतिभा और आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में नेतृत्व क्षमता, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता विकसित करती हैं। उन्होंने विद्यालय के समग्र विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए युवा संसद की महत्ता पर प्रकाश डाला और इसे छात्रों के सामाजिक तथा राजनीतिक जागरूकता के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।




