हिमाचल स्कूल क्रीड़ा संगठन (HSSA) के तत्वावधान में आज इंदिरा गांधी खेल परिसर, शिमला में राज्य स्तरीय अंडर-15 बालिकाओं की वॉलीबॉल चयन ट्रायल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। ट्रायल के दौरान खेल परिसर में अनुशासन, ऊर्जा और खेल भावना का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।
प्रदेश के 11 जिलों से आईं कुल 86 छात्रा-खिलाड़ियों ने इस चयन ट्रायल में भाग लिया। सघन मूल्यांकन प्रक्रिया के उपरांत 8 प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ियों का चयन 27 एवं 28 अगस्त 2025 को पुणे (महाराष्ट्र) में होने वाली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), स्कूल शिक्षा एवं उपाध्यक्ष, HSSA, बी. आर. शर्मा ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया तथा औपचारिक रूप से चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की।
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अधिकारियों में जीवन नेगी (अतिरिक्त निदेशक), जगदीश नेगी (संयुक्त निदेशक),अजय सिंह (उपनिदेशक), राजेश ठाकुर (HSSA आजीवन सदस्य), संतोष चौहान (महासचिव, HSSA), तथा अजय पांटा (सहायक निदेशक) उपस्थित रहे। सभी ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
समापन पर बी. आर. शर्मा ने प्रदेश के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ताओं, DPE, PET और संबंधित शिक्षकों से आह्वान किया कि वे स्कूल स्तर पर खेल प्रतिभाओं के संवर्धन हेतु सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने चयन ट्रायल के सफल संचालन हेतु आयोजकों व अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।