37वीं अंडर-15 और अंडर-17 राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-15 लड़कियों की श्रेणी में हिमाचल की तास्वी ने इतिहास रचते हुए देश के टॉप 16 खिलाड़ियों में जगह बनाई और प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
टीम प्रबंधक बलवंत झोटा और कोच राजिंद्र शर्मा व दातुल चौहान ने बताया कि तास्वी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला पंजाब की सीडेड खिलाड़ी इनायत से होगा। इसके पहले तास्वी ने पॉंडिचरी की मनीषा को सीधे सेट 2-0 से हराया, छत्तीसगढ़ की सिधिमा साहू को 2-1 से पराजित किया और उत्तर प्रदेश की कुहू से वॉकओवर प्राप्त किया।
हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय ठाकुर, महासचिव रमेश ठाकुर, संजय कालिया और चंदर शेखर तुर्की ने तास्वी और टीम प्रबंधन को बधाई दी और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में हिमाचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।


