उपायुक्त अनुपम कश्यप ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रामपुर उपमंडल की सरपारा पंचायत के समेज क्षेत्र में आपदा प्रभावितों के लिए चल रहे राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। यह पहली बार था जब पटवारी और ग्राम विकास अधिकारियों से सीधे वीडियो माध्यम से फीडबैक लिया गया।
समीक्षा बैठक में एसडीएम रामपुर, खंड विकास अधिकारी, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में विशेष राहत पैकेज 2024 के अंतर्गत दी जा रही सहायता की प्रगति पर चर्चा की गई तथा कार्यों में गति लाने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि राहत राशि में किसी भी प्रकार की देरी अस्वीकार्य होगी। सभी लाभार्थियों को औपचारिकताएं पूर्ण होते ही त्वरित सहायता मिले, यह सुनिश्चित करने का निर्देश फील्ड स्टाफ और अधिकारियों को दिया गया। पुनर्वास कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
बैठक में समेज आपदा के दौरान मृतकों के डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की स्थिति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि रिपोर्टिंग में पारदर्शिता और समयबद्धता रखी जाए।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 31 जुलाई को तकलेच क्षेत्र के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ अगली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, एडीएम (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज शर्मा और जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Himachal Cabinet Sanctions Enhanced Relief for Disaster-Hit Families