October 15, 2025

विकासनगर-ब्रॉकहर्स्ट लिफ्ट व ओवरब्रिज का लोकार्पण

Date:

Share post:

स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत विकासनगर से ब्रॉकहर्स्ट तक तीन लिफ्ट और दो ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने के बाद गुरुवार को इनका औपचारिक लोकार्पण ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह परियोजना ₹8.25 करोड़ (₹8,25,98,961) की लागत से पूरी हुई है।

इस अवसर पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य पूरे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह लिफ्ट सिस्टम विशेष रूप से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने में सहायक सिद्ध होगा। वहीं, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस आधुनिक लिफ्ट सुविधा से आम लोगों को तेज, सुगम और सुरक्षित आवाजाही मिलेगी, जिससे उनका बहुमूल्य समय बचेगा।

इस परियोजना के तहत रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा तैयार की गई लिफ्ट और ओवरब्रिज प्रणाली से पहले जिस दूरी को तय करने में 20–25 मिनट लगते थे, अब वह सफर मात्र 5 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। परियोजना में 110 मीटर वर्टिकल और 160 मीटर होरिजॉन्टल दूरी को कवर किया गया है। इसका संचालन एवं रखरखाव एकल वेंडर द्वारा पांच वर्षों तक किया जाएगा।

यात्रा शुल्क भी तय कर दिया गया है। पहले चरण की लिफ्ट के लिए ₹10 प्रति व्यक्ति, जबकि दूसरे एवं तीसरे चरण की लिफ्ट के लिए पूरी यात्रा का फ्लैट शुल्क ₹20 प्रति व्यक्ति रखा गया है। प्रत्येक लिफ्ट में एक बार में 20 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दोनों मंत्रियों ने आम नागरिकों की जन समस्याएं भी सुनीं और यथासंभव समाधान का भरोसा दिलाया।

इस अवसर परसमेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

भट्टाकुफर हादसा: मुआवजा जल्द दें – उपायुक्त

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

CM Announces DA Hike, Arrears Before Diwali

In a festive gesture ahead of Deepawali, CM Sukhu announced a 3% Dearness Allowance (DA) hike for state...

Startup Boost: Himachal Rolls Out Innovation Fund

In a significant move to encourage youth entrepreneurship, Urban Development and Town Planning Minister Rajesh Dharmani announced the...

Himachal CM Promotes E-Mobility, Flags Off E-Taxis

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu today flagged off 18 electric taxis from his official residence Oakover under...

रामपुर बुशहर में अग्निवीर भर्ती, SDM नोडल अधिकारी

भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर आने वाला है। सेना भर्ती कार्यालय,...