April 15, 2025

वृद्धाश्रम में दवा नहीं, वेतन नहीं – राज्यपाल ने जताई कड़ी नाराज़गी!

Date:

Share post:

राज्य सरकार के बसंतपुर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को ईलाज और कर्मचारियों को 2 महीने से वेतन नहीं मिलने पर राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए मुख्यसचिव से रिपोर्ट तलब की है।

उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव के साथ यह मामला उठाया था। मीडिया में आई उसकी इन ख़बरों ने राज्यपाल को व्यथित कर दिया कि वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को दवा-ईलाज और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। राजभवन ने मुख्यसचिव को इस मामले की छानबीन कर विस्तृत ब्योरा देने के निर्देश दिए हैं।

अजय श्रीवास्तव के अनुसार पहले बसंतपुर का वृद्धाश्रम राज्य सोशल वेल्फेयर बोर्ड चलाता था। इसके लिए प्रदेश सरकार को ग्रांट-इन-एड देती थी। जनवरी 2024 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय राज्य सोशल वेल्फेयर बोर्ड बंद कर के राज्यों को भी अपने सोशल वेल्फेयर बोर्ड समाप्त करने को कहा था। इसके बाद वृद्धाश्रम के संचालन का दायित्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक निदेशालय के पास आ गया।

हैरानी की बात यह है कि सरकार ने वृद्धाश्रम के लिए अन्य संस्थानों की तर्ज़ पर बजट आवंटित करने की बजाय ग्रांट-इन-एड पर ही रखा। जबकि मशोबरा स्थित बालिकाश्रम और टूटीकंडी का बालाश्रम 1996 में राज्य सोशल वेल्फेयर बोर्ड से वापस लेकर उन्हें ग्रांट देने की जगह बजट आवंटित करना शुरू किया था। इसलिए वहां इस तरह की कोई परेशानी पेश नहीं आती। उमंग फाउंडेशन की मांग है कि वृद्धाश्रम को सरकार बजट आवंटित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Major Drug Bust: 300 Kg Narcotics Recovered Near IMBL by ICG and ATS

In a major breakthrough against drug trafficking, the Indian Coast Guard (ICG), in a joint overnight operation with...

Powering India: Modi Launches Third Unit of Yamuna Nagar Thermal Plant

The PM Narendra Modi inaugurated and laid the foundation stone of various development projects in Yamuna Nagar, Haryana....

Ambedkar’s Legacy Celebrated via Culture & Education Initiatives

The celebrations of the 135th Dr. Ambedkar Jayanti will be organized on April 14, 2025, at the Prerna Sthal,...

CBSE Pushes for Equal Learning at St. Thomas’ School Shimla

The Central Board of Secondary Education (CBSE) organized a two-day inclusive education workshop on 11 and 12 March...