शिमला: भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत मिशन शक्ति (संकल्प योजना) के तहत आज गुरुवार 11 जुलाई को कुमारसैन में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला ममता पॉल ने दी।
उन्होंने बताया कि 8 जुलाई से 12 जुलाई तक चले इस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत शिमला जिला के विभिन्न विकास खंडों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों, स्कूल व कॉलेज के छात्रों तथा छात्राओं व महिलाओं को भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के अलावा मिशन शक्ति के तहत चल रही विभिन्न स्कीमों जैसे बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा, पीसीपीएनडीटी एक्ट, पोक्सो एक्ट,सखी निवास, (पालना) कामकाजी महिला आवास के तहत किए जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। 16 सप्ताह तक चलनें वाले सौ दिवसीय इस जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों को उपरोक्त योजनाओं के तहत जागरूक किया जा रहा है।
इस कड़ी में गुरूवार 11 जुलाई को कुमारसैन के पंचायत घर में मिशन शक्ति की टीम ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जिसमें करीब 100 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें जिला हब से आए मनोज वर्मा ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सखी निवास, (पालना) कामकाजी महिला आवास पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा लैंगिक समानता पर पूरन शर्मा ने बताया कि महिलाओं और पुरूषों में समानता कैसे लाई जा सकती है और कैसे महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर समाज की मुख्यधारा में जुडकर समाज को सशक्त बनाना है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. राजेश काल्टा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं वन स्टाॅप सेंटर से आई भावना ने घरेलू हिंसा, पोस्को एक्ट, पीसी पीएनडीटी एक्ट व सखी वन स्टाॅप सेंटर में महिलाओं को किस तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान मीना ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दीं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल ने बताया कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत भारत सरकार के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम 21 जून से 4 अक्तूबर तक शिमला जिला के विभिन्न विकास खंडों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मिशन शक्ति कार्यक्रम में पंजीकरण सप्ताह, महिलाओं से संबंघित कानूनी परामर्श 22 से 26 जुलाई, सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम 29 जुलाई से 2 अगस्त, लिंग संवेदनशीलता 5 से 9 अगस्त बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, 12 अगस्त 16 तक, विभिन्न विभागों के साथ योजनाओं का पंजीकरण और 19 से 23 अगस्त 26 से 30 अगस्त तक कैरियर काउसिलिंग कार्यकम आयोजित किए जाएंगे।