
महिला पंजीकरण सप्ताह (23 अगस्त) के समापन अवसर पर महिला एवं वाल विकास विभाग के कार्यालय हॉल मे एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाल ने महिला पंजीकरण सप्ताह के तहत विस्तृत एवं महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंर्तगत मिशन शक्ति (संकल्प योजना) के तहत आज शुक्रवार 23 अगरत को शिमला मे महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि 19 से 23 अगस्त तक चले इस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत शिमला जिला के विभिन्न विकास खंडों में आंगनवाडी कार्यकताओं व पर्यवेक्षकों, स्कूल व कालेज के छात्रों तथा छात्राओं व महिलाओं को भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के अलावा मिशन शक्ति के तहत चल रही विभिन्न स्कीमों जेसे बेटी बचाओ- बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा, पीसीपीएनडीटी एक्ट, पोक्सो एक्ट, सखी निवास, पालना, कामकाजी महिला आवास के तहत किए जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। 16 सप्ताह तक चलने वाले सो दिवसीय इस जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों को उपरोक्त योजनाओं के तहत जागरूक किया जा रहा है।
इस कडी में शुकवार 23 अगस्त को शिमला मे बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी, मशोबरा, रोहडू, चौपाल, ननखडी, छौहारा, जुब्बल, ठियोग, कुमारसेन, रामपुर को विभाग द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की समीक्षा की और मिशन शक्ति हब की टीम व बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला ने भारत सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक भवन निर्माण में कार्य कर रहीं मजदूर महिलाओं का पंजीकरण किया गया और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जिसमें आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षक व करीब 25 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ आए बच्चों के लिए भी उनके परिजनों को जागरूक किया और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए भी टिप्स प्रदान किए। इस मौके पर उन्हे बताया गया कि किस तरह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है और समान अधिकार प्राप्त करने है।
वहीं वन स्टॉप सेंटर में घरेलू हिसा, पोसको एक्ट, पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत महिलाओं को किस तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला कार्यकम अधिकारी ममता पॉल ने बताया कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत भारत सरकार के 100 दिवसीय (स्पेशल एवेयरनेस ड्राइव) विशेष जागरूकता कार्यक़रम 21 जून से 4 अक्तूबर तक शिमला जिला के विभिन्न विकास खंडों में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि मिशन शक्ति कार्यकम में पंजीकरण सप्ताह विभिन्न विभागों के साथ महिलाओं का पंजीकरण और 19 सें 23 अगस्त तथा 26 से 30 अगस्त तक कैरियर काउसिलिंग कार्यकम आयोजित किए जाएंगे।

