योगदा सत्संग सोसाइटी का पुस्तक मेला 18 जून से

0
306

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा शिमला में गेयटी थियेटर के टैवर्न हॉल में अन्तराष्ट्रिय योग दिवस के अवसर पर 18 से 23 जून, 2024 तक पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक मेले का उद्घाटन 18 जून, 2024 को 11:30 बजे संस्था के वरिष्ठ सन्यासी स्वामी कृष्णानन्द गिरी जी करेंगे।

पुस्तक मेले में संस्था के प्रकाशन, साहित्य तथा ईश्वर भक्ति सम्बन्धी वस्तुएं बिक्री हेतु उपलब्ध होंगी। सभी पुस्तकों पर 25 प्रतिशत छूट उपलब्ध रहेगी। पुस्तक मेला प्रतिदिन प्रातः 11:00बजे से सांय 7:00 बजे तक खुला रहेगा। इस मेले के दौरान योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया की सदस्यता प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

परमहन्स योगानन्द जी द्वारा लिखी गईं विश्व प्रसिद्ध पुस्तक ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी’ को विश्व की प्रमुख आध्यात्मिक पुस्तकों मेें गिना जाता है। इसका अनुवाद विश्वभर की 50 से भी अधिक भाषाओं तथा भारत की 15 भाषाओं में हो चुका है।

संस्था द्वारा 21 जून को सायं 05:00 से 06:00 बजे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष आयोजन भी गेयटी थियेटर में किया जाएंगा जिसमें ‘ध्यान-योग द्वारा संतुलन एवं शान्ति प्राप्त करना’ विषय पर सत्संग होगा। यह जानकारी, डॉ. पंकज ललित, समन्वयक, योगदा सत्संग सोसाईटी ध्यान केंद्र, शिमला ने दी।

Daily News Bulletin

Previous articleHimachal Samachar 17 06 2024
Next articleGovernment to establish first-of-its-kind ‘Centre of Excellence for Divyangjan Education’ in Kandaghat: CM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here